नजरिया न्यूज़ संवादाता जगदीप कुमार छपरा। भोपाल में हुए राज्य गौरव सम्मान समारोह का आयोजन जिसमें सभी राज्य के चिकित्सक,डायरेक्टर,वकील, सामाजिक कार्यकर्ता,आदि संस्थानों के होनहार को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।वही इस राज्य गौरव सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी समाज में एक अलग पहचान बनाने वाले बीर बहादुर को श्रेया एजुकेशन ट्रस्ट न्यू दिल्ली के बैनर तले भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें छपरा के लाल को बेस्ट डायरेक्टर ऑफ़ अवार्ड से भोपाल में सम्मानित एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपको बताते चलें कि जे एम डी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड पैरामेडिकल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार यादव इस अवार्ड को पाकर अपने आप को गौरवान्वित हो रहे हैं ।और श्रेया एजुकेशन ट्रस्ट को धन्यवाद यापन कर रहे हैं ।और प्रमोद को मिला अवार्ड तो इनके शुभचिंतकों के द्वारा बधाई देने का तांता लगा रहा ।प्रमोद का कहना है मुझे उम्मीद है की इससे भी बेहतर कार्य करना चाहता हूं जिससे मेरे समाज में लोगो को जागरूक कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य मैं लगातार करता रहूंगा।
तो वही आपको बताते चलें कि इस राज्य गौरव सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कर करने वाले को लगभग दो सौ लोगों को सम्मानित किया ।श्रेया एजुकेशन ट्रस्ट का कहना है मुझे हर वर्ष इस तरह समाज में सहयोग करने वाले को व्यक्ति को तलाश कर स्मानानित करने का सौभाग्य प्राप्त हो।मुझे हर समय समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले की तलाश है और अगले वर्ष उन लोगों को सम्मानित करूंगा।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...