डीएम किशनगंज श्रीकांत शास्त्री
बीरेंऊ चौहान
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज।
20 अगस्त।मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी (बालक) खेल प्रशिक्षण केन्द्र, इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज में नये केन्द्र का स्थापना की स्वीकृति उपरांत कबड्डी के 20 प्रशिक्षुओं का ट्रायल के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
सूचना एवम जनसंपर्क विभाग,बिहार,पटना से अनुरोध उपरांत विज्ञापन स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया। साथ ही,एक उच्च कोटि के प्रशिक्षक का भी चयन होना है। विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि खेल एवम खिलाड़ियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी (बालक) खेल प्रशिक्षण केन्द्र, इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज में नये केन्द्र का स्थापना किया जाना है। जिसमें कबड्डी खेल विधा में बालक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 20 प्रशिक्षु खिलाड़ियों के चयन हेतु कतिपय शर्तों पर चयन प्रतियोगिता इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदन दिनांक 05.09.2023 के 04:00 बजे अपराह्न तक उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, किशनगंज के कार्यालय में आमंत्रित किए गए है। प्रशिक्षु अभ्यर्थिओं का चयन (ट्रॉयल) दिनांक 08.09.2023 को इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज में 10:00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षु अभ्यर्थिओं की उम्र 31.12.2023 तक 14 वर्ष से कम होना चाहिए। प्रशिक्षु अभ्यर्थी वर्ग 09वीं तक अध्ययनरत होना चाहिए। प्रशिक्षु अभ्यर्थी का चयन बैट्री टेस्ट के प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को दो फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित विद्यालय परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण हेतु केवल बिहार के निवासी ही आवेदन कर सकते है। ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केन्द्र से नजदीक के विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा।चयनित प्रशिक्षु खिलाड़ी को प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रावास में रहना अनिवार्य होगा तथा पठन-पाठन, खेल पोशाक, खेल किट्स, चिकित्सीय सुविधा, पौष्टिक नाश्ता, भोजन इत्यादि की सुविधा राज्य सरकार के नियमानुसार निःशुल्क दी जायगी।
प्रशिक्षण के दौरान 20 प्रशिक्षुओं पर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा गहन निगरानी रखी जाएगी।प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा।उच्च कोटि के प्रशिक्षक की निगरानी में केंद्र का संचालन होगा। प्रशिक्षक का भी चयन हेतु कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन छः माह के बाद संतोषजनक नहीं पाये जाने या अनुशासनहीनता की स्थिति में उन्हें प्रशिक्षण केन्द्र से मुक्त कर दिया जायेगा।चयनित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दसवीं कक्षा तक ही दी जायगी।
जिले का एकमात्र खेल प्रशिक्षण केंद्र में नजदीकी विद्यालय में पढ़ने के साथ एकलव्य केंद्र में खेल का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएगा। स्थानीय प्रशिक्षुओं और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि जिला में खेल की गतिविधियों को बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन के स्तर से लगातार कार्य किए जा रहे है। डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा किशनगंज के महेशबथना में 10 एकड़ में उत्कृष्ट कोटि का जिला स्टेडियम कॉम्लेक्स 50 करोड़ की प्रकाल्लित राशि से निर्माण का प्रस्ताव कला संस्कृति एवम युवा विभाग,बिहार को भेजा गया है। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत भारत सरकार के स्तर पर स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। पिछले दिनों संबंधित साइट का भारतीय खेल प्राधिकरण,कोलकाता के अभियंता ने भौतिक निरीक्षण किया था। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय में खेल भवन – सह – व्यायामशाला का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसमें उच्च कोटि का जिम इंस्टॉल किया गया है,जिससे जिलेवासी स्वास्थ्यवर्धन कर सकते है। खेल भवन में योगा,एरोबिक,टेबल टेनिस, ताईक्वांडो की सुविधा उपलब्ध है। खेल संघ के माध्यम से खेल गतिविधियों का संचालन कराया जा रहा है। खेल भवन में खेल पदाधिकारी का कार्यालय भी है। किशनगंज के खगड़ा में ही भारतीय खेल प्राधिकरण,प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज का अपना भवन निर्माणाधीन है। इसमें 100 बेड(बॉय) हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध होगी।एथलेटिक्स,बॉलीबॉल व अन्य खेल का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। जिलांतर्गत 6 प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम तैयार हो गया है। पोठिया प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति होने के उपरांत पोठिया के झारुआडांगी में निर्माणाधीन है। खेल की गतिविधियों को बढ़ाने हेतु ठाकुरगंज प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय में खेल इंडिया योजना के तहत लघु केंद्र (एथलेटिक्स) बनाया जा रहा है। इसी क्रम में बॉक्सिंग खेल का खेलो इंडिया अंतर्गत लघु केंद्र संचालन की स्वीकृति खेल भवन,किशनगंज में संचालन करने हेतु स्वीकृति प्राप्त है। डीएम किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के द्वारा खेल की गतिविधियों को बढ़ाने हेतु गंभीर प्रयास किया जा रहे है।