- सुल्तानपुर:80लीटर अवैध शराब- दस कुंटल लहन आबकारी विभाग ने किया नष्ट
शक्ति सिंह नज़रिया न्यूज ब्यूरो
सुलतानपुर। आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली नगर के चुनहा ग्रामसभा में दबिश देकर तीन लोगों को मौके पर दबोच लिया,आबकारी निरीक्षक ने बताया पकडे़ गए लोगों से 10 कुंटल लहन,80 लीटर अवैध शराब व उपकरण बरामद कर उसे नष्ट करते हुए अभियोग दर्ज किया।
निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की शासन के आदेश व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के कुशल नेत्तृव में अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्यवाई की लगातार जा रही है।लांइसेंसी दुकानों का औचक निरीक्षण कर बारकोड़ एवं क्यूआर कोड स्कैन भी किया जा रहा है। लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार करने वालों की टोह लेकर उनपर कार्यवाही की जा रही है।
सुभाष सिंह ने बताया की विभाग की मंशा बिलकुल साफ है।हम उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रतिदिन अवैध शराब के विरूद्व अभियान चलाकर ठोस कार्यवाही कर रहे हैं।आबकारी निरीक्षक ने बताया की दबिश में भीमसेन सिंह,संजय कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहें।