सीएमओ ने की कड़ी कार्रवाई ,ड्यूटी से गायब छह कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश, दिया नोटिस
नजरिया न्यूज
सुलतानपुर ब्यूरो। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी का कार्यभार संभालते ही डाॅ.ओम प्रकाश ने शनिवार की सुबह 10.40 बजे सबसे पहले अपने ही सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण कर लिया। नए सीएमओ के निरीक्षण में उनके ही दफ्तर के कई पटल पर कमरे बंद और उनमें ताले लटकते नज़र आए। ड्यूटी के लिए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपने दफ्तर से नदारद थे।सीएमओ डॉ ओम प्रकाश को अपने ही कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी के प्रति ऐसी लापरवाही इतनी नागवांर लगी कि उन्होनें फौरन छह कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश देते हुए उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया।सीएमओ के निरीक्षण में ऐपीडिमियोलांजिस्ट आकर्ष शुक्ला,डेटा मैनेजर नितिन भारद्वाज,संविदा डेटा मैनेजर आजाद यादव,सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी अमित दूबे,आऊट सोर्स डेटा आपरेटर अमन अब्बास और डीपीसी उपासना सिंह अपने कार्यालय में ताला बंद कर गायब रहें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना कार्यालय में आयुष्मान भारत योजना का महत्वपूर्ण कार्यालय है,उसके जिम्मेदार कर्मचारी भी संभवतः नदारत रहे,परंतु उन पर कार्रवाई नही हुई।
सीएमओ डाॅ.ओम प्रकाश ने बताया कि मैने पहले ही दिन चेतावनी दिया था कि ड्यूटी के प्रति,काम में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।बावजूद इसके कर्मचारी गंभीर नही दिखे।उन्होनें कहा कि यदि कर्मचारियों का ऐसा ही रवैया रहा,तो हम सरकार की योजनाओं का लाभ रोगियों और आम जनों तक कैसे पहुंचा पाएगें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि इस बार सिर्फ एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। लेकिन भविष्य में इसकी पुनरावृति पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी के ऐसे सख्त तेवर और ऐसी कड़ी कार्रवाई से सरकारी अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप हैं।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...