• लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता के सदस्यों ने आयोजित कार्यक्रम में बाँधी राखी
• 50 जवानों की कलाई पर बांधी गयी स्नेह की डोर
पटना- लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता द्वारा आज मंगलवार को बिहार रेजीमेंटल सेंटर, दानापुर कैंट में सेना के जवानों के लिए राखी फेस्टिवल का आयोजन किया गया. क्लब के सदस्यों द्वारा 50 सैनिकों को राखी बाँधी गयी. बिहार रेजीमेंटल सेंटर, दानापुर द्वारा यह आयोजन ख़ास लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता के लिए किया गया था. इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के अलावा ब्रिगेडियर कमलदीप जसपाल, कमांडेंट बीआरसी, कर्नल उपजीत सिंह रंधावा, डिप्टी कमांडेंट बीआरसी, कर्नल संतोष त्रिपाठी, बीआरसी, करीब 50 सैनिक एवं लायंस क्लब ऑफ़ पटना- अनंता के सदस्य मौजूद रहे.
बिहार रेजीमेंटल सेंटर के अखाड़ा ऑडिटोरियम में 50 जवानों की कलाई पर क्लब के सदस्यों द्वारा राखी बाँधी गयी. इस अवसर पर सैनिकों ने देशभक्ती एवं राखी से संबंधित गीत गाकर सभी का मनोरंजन किया. इस अवसर पर ब्रिगेडियर कमलदीप जसपाल ने लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. अनुपम श्रीवास्तव ने इस अवसर पर सभी सैन्य अधिकारीयों एवं जवानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राखी बांधकर हम अपने शूरवीर जवानों एवं अधिकारीयों को अपनी भावना व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि राखी बंधकर हम अपने सशत्र बल के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...