नजरिया न्युज/भरगामा। प्रखंड अन्तर्गत परिहारी बितरणी नहर का बांध जयनगर गांव के समीप गुरूवार की देर रात टूट गया । नहर का बांध टूटने से कटाव स्थल के समीप स्थित एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों में पानी घुस गया । हालांकि बांध टूटने की सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी रविराज के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी रौनक कुमार ने नहर बांध का जायजा लिया तथा कटाव स्थल का विभागीय कर्मियों को अविलंब मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गुरूवार की देर रात जयनगर गांव के साह टोला समीप परिहारी नहर का पश्चिमी बांध टूट गया । जिससे साह टोला मे एक दर्जन से अधिक लोगों का घर जलमग्न हो गया । इधर बताया जाता है कि नहर टुटने की जानकारी शुक्रवार को सुबह मे तुरंत भरगामा के राजस्व पदाधिकारी रविराज सहित नहर के विभाग को दी गई । जिसके बाद विभाग की नींद खुली और आनन फानन मे नहर मे पानी सप्लाई को रोकने का निर्देश दिन के लगभग दो बजे दिया गया । परंतु बताया जाता है कि बांध की मरम्मती शुरू नही हो पाया है । लोगों ने यह भी बताया कि परिहारी नहर नहर मे कुशमौल केनाल से पानी छोडा जाता है । परिहारी नहर की क्षमता 30 क्यूसेक पानी की है । लेकिन इस नहर में विभाग द्वारा क्षमता से अधिक पानी छोडा जा रहा था । जबकि महिनों से परिहारी वितरणी का पश्चिमी स्पर जयनगर गांव स्थित साह टोला के पास कमजोर था ।
पीड़ित सुरेन्द्र मल्लाह , वीरेन्द्र यादव , अरविन्द यादव , नंदन ठाकुर , प्रकाश मल्लाह , सुनील मल्लाह , रूपेश कुमार , उमेश साह , ननीत मल्लाह , कुंदन मल्लाह , चंदन मल्लाह , सदानंद मल्लाह , फूलचन्द्र मल्लाह ने बताया कि बांध का स्पर कमजोर होने की लगातार सूचना सिंचाई विभाग को दिया जा रहा था । लेकिन विभागीय अभियंता सूचना के बाद भी कभी भी बांध का सूधि लेने नही पहुचे । लिहाजा गुरूवार की रात नहर बांध पर पानी का दवाब बढने से बांध अचानक बांध टूट गया । जिससे एक दर्जन से अधिक लोगो के घरों मे पानी घुस गया । इनलोगों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी काफी बिलंब से विभाग द्वारा पानी बंद किया गया । जिसके कारण उनलोगों के घरों में रखा अनाज व अन्य खाने पीने का सामन बर्बाद हो गया । बताया जबतक घर से पानी नही निकल जाता रहने मे भी परेशानी है । पीडित लोगों ने क्षति की भरपाई देने की माग प्रशासन से की है । इधर सिंचाई विभाग के कर्मियो ने बताया बांध टूटने की जानकारी मिलते ही नहर का पानी बंद कर दिया गया है । वहीं इस बाबत जेई ने बताया कि कोई नहर मे पाइप लगाता होगा । जिस कारण से नहर का बांध टूटा है । जेई ने जल्द ही बांध दुरुस्त करवाने की बातें बताया।