संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड क्षेत्र में आपसी विवादों को लेकर हुई मारपीट में अलग अलग गांव में हुई मारपीट में बीते 24 घंटा के भीतर महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गया है वहीं घायलों में धबेली की मासूमा खातून हसनपुर की बुधनी देवी पीपरा बेजवार की कैली देवी सहदेव मुखिया शामिल है घायलों को ईलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जहांगीर आलम ने जानकारी देते हुए बताया घायलों का किया गया इलाज पहले से अब बेहतर है।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...