संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों ने दो चोर को सामान सहित किया पुलिस के हवाले कलियागंज रैन बसेरा के पास चाय नाश्ता दुकान के पिछे चापाकल का चोरी कर रहे दो चोर को दुकान मालिक तथा ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है वहीं दुकान मालिक श्याम लाल साह ने दोनों चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है दुकानदार श्याम लाल साह ने कहा है कि रोज के तरह सोमवार को 4.45 बजे सुबह दुकान खोलने गया तो दुकान के पीछे कुछ लोगों के बात करने तथा खटखट जैसी आवाज सुनाई दिया था वहीं दुकान के पीछे गया तो देखा कि दो व्यक्ति मेरा चापाकल चोरी कर भाग रहा है मैंने हल्ला किया तो आस पास के लोग एकत्र हो गए और लोगों के मदद से दोनों चोर को पकड़ लिया गया था वहीं पकड़े गए दोनों चोर का नाम गोविंद मल्लीक तथा राजा मल्लीक बताया गया है अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...