संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के बेलसरी गांव में बच्चों के बीच हुई झगड़े की बात को लेकर गाली गलौज तथा मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है वही सुचिका मीना देवी ने गाली गलौज तथा मारपीट की घटना में शामिल तीन महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है वहीं घटना बीते 22 अगस्त की बताई गई है वहीं दर्ज मामले में उन्होंने कहा है कि बच्चों के बीच हुई झगड़े की बात को लेकर बबिता देवी वे बिजली देवी वे कोमल कुमारी तथा दिलीप मांझी ने मुझे तथा मेरे परिवार के अन्य लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था वहीं पलासी थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने मामले की छानबिन कर रही है।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...