संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड मुख्यालय बिहार पटना के द्वारा 15 अगस्त 2023 को समस्तीपुर जिला में मोहनपुर ओपी में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित स्व उनके पैतृक गांव करोड़ दिघली पहुंच कर एसपी अशोक कुमार सिंह के द्वारा आश्रित बिंधवा अमृता यादव को दिया गया है वहीं इस क्रम में अररिया एसपी असोक कुमार सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य लाभ मिलेगा वहीं जिसमे परोपकारी कोष से अनुग्रह अनुदान के रूप में दस लाख विषेश परिवारी पेंशन योजना वे अनुकंपा के आधार पर परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी वही एपीएस व पीएसपी पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दस लाख रूपया का लाभ मिलेगा वहीं इस क्रम में एसपी अशोक कुमार सिंह ने शोकाकुल परिवार शहीद दारोगा नंद किशोर यादव के दोनों पुत्र हर्ष आनंद वे यर्ष आनंद के साथ शहीद दारोगा की पत्नी अमृता यादव से मिलकर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्होंने हर तरह की लाभ मिलने का आश्वासन दिया ज्ञातव्य हो कि पलासी प्रखंड के दिघली पंचायत के करोड़ दिघली गांव के एक शहीद दारोगा नंद किशोर यादव बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी में थानाध्यक्ष पद पर पदस्थापित थे वही जिनको पशु तस्करों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था
वहीं जिसको लेकर बिहार के पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल में हलचल मच गया था वहीं शहीद दारोगा का शव उनके पैतृक गांव करोड़ दिघली में अंतिम संस्कार कर दिया गया वही बिहार पुलिस सहित विभिन्न स्थानों द्वारा शहीद दारोगा नंद किशोर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...