संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। थाना क्षेत्र के हड़वा टोला झनकपुर में महिला के साथ गाली गलौज, मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है। पीड़िता बीबी इसरति ने घटना को अंजाम देने में शामिल चार महिला सहित छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है। घटना बीते 17 अगस्त की बताई गई है। उन्होंने कहा है कि घर से कुछ दुरी पर मेरा है जिस खेत में पाट लगा हुआ है। मैं पाट देखने गई तो देखी कि मो जाफर, मो अजीम, बीबी नुरसदि , बीबी शबनम, बीबी साहिस्ता व बीबी नुरजबी मवेशी को पाट में घुसा कर पाट को क्षति पहुंचा रहा है। ऐसा करने से मना की तो उपरोक्त सभी लोग एक साथ मिल कर गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज करने से मना की तो मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसी क्रम में मेरे शरीर में पहना हुआ जेवर छिन लिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...