संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड क्षेत्र के बीते शुक्रवार के संध्या दो अलग अलग गांव में दो व्यक्ति सर्प दंश का शिकार हो गया वहीं सर्प दंश का शिकार में चहटपुर पंचायत के सनायत डेहटी पंचायत के मरगूब शामिल है वहीं परिजनों ने आनन फानन में ईलाज के लिये पलासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया वहीं इस बाबत की जानकारी देते हुए डॉ जहांगीर आलम ने बताया घायल का किया गया ईलाज अब खतरे से बाहर है
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...