संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड क्षेत्र में आपसी विवादों को लेकर हुई मारपीट मे अलग अलग गांव के महिला सहित सात व्यक्ति घायल हो गया था वहीं घायलों में मोहनियां के मंजिला खातून मोहम्मद नाफिज मोहम्मद तबारक मोहम्मद डेविड गुलाम वे फरसाडांगी के रसिना इसरती वे मालद्वार के रामप्रसाद चौधरी शामिल है वहीं घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलासी में कराया गया है वहीं जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया सभी घायलों का किया गया इलाज पहले से अब बेहतर है।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...