=====
पूर्णियां जिला के मरंगा थानाक्षेत्र के रामनगर की घटना,बाइक सवार दो अपराधकर्मियों ने दिया घटना को अंजाम
=====
विशेष संवाददाता,बिहार
======
(पूर्णियां/बिहार) जिले के नगर क्षेत्र की शायद ही ऐसी कोई सड़क या मोहल्ला होगा जहां,चेन स्नेचिंग की घटना ना घटी हो।चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं से सबसे ज्यादा दहशत में महिलाएं रहती हैं। कई बार तो स्नैचिंग के दौरान महिलाएं गंभीर रूप से घायल भी हो जाती है। पूर्णिया जिला पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद अपराध और अपराधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई पर जोर दे रहे हैं लेकिन,चेन स्नेचिंग का मामला थमने का नाम ले ही नहीं रहा है।

ऐसा ही एक मामला गुरुवार को जिले के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर मोहल्ले में घटी। आश्चर्यजनक रूप से इस बार घटना एक रिटायर्ड दरोगा के परिजन के साथ घटी है। पीड़िता द्वारा मरंगा थाना को दिए गए आवेदन में स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत रामनगर के आरती भवन निवासी रिटायर्ड दरोगा आरती जायसवाल की पुत्री प्रिया जायसवाल ने कहा है कि, गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे वह अपनी पुत्री को गोयनका पब्लिक स्कूल के बस में बिठाने हेतु पॉलिटेक्निक चौक के समीप गई थी।जहां से लौटने के क्रम में एक किराने की दुकान के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अपराध कर्मियों ने उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली।दोनों अपराधकर्मी काले रंग की हीरो मोटरसाइकिल से आए थे और वापस चेन छीनकर नेशनल हाईवे 31 सड़क से होते हुए दक्षिण (मरंगा)की ओर भाग गए।छीने गए चैन का वजन करीब 20 ग्राम बताया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अपराधकर्मियों की उम्र 30 वर्ष के आसपास रही होगी एवं जल्दबाजी में वह मोटरसाइकिल के पीछे लिखा नंबर नहीं पढ़ पाई।इस छीना झपटी में उनके चैन में लगा लॉकेट घटनास्थल पर ही गिर गया।मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रिया जायसवाल ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है,प्रत्येक तीसरे दिन ऐसी घटनाएं देखने सुनने को मिल जा रही है। देखा जाए तो यह एक तरह से पूर्णियां पुलिस के लिए अपराधकर्मियों द्वारा पेश की गई एक चुनौती हीं है।