- ====
पुर्णियां जिले के मरंगा थानान्तर्गत की गयी बड़ी कार्रवाई। - चार तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
- नकली शराब बनाए जाने की आशंका।
=====
पियुष रंजन सिंह विशेष संवाददाता बिहार।
====
(पुर्णियां/बिहार) नशे के विरुद्ध पुर्णियां पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में बरामद कच्चा स्प्रिट एवं अन्य सामान नकली शराब बनाए जाने की ओर इशारा कर रहा है। दरअसल पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं आमिर जावेद (भापुसे) को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज में अवैध तरीके से स्प्रिट लाकर विभिन्न ब्रांड का शराब तैयार किया जा रहा है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में परि पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण,थानाध्यक्ष मरंगा,पुअनि मिथिलेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष मरंगा जितेंद्र राणा,परि पुअनि अभय रंजन,पुअनि उत्तम कुमार,PSI प्रतिमा कुमारी,PSI सुष्मिता कुमारी,तकनीकी शाखा प्रभारी पंकज आनंद,पुअनि नवदीप गुप्ता,सिपाही इंद्रजीत कुमार, सुनील कुमार,सरवन कुमार,पंकज कुमार,निर्भय नारायण झा एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को लालगंज स्थित चिन्हित मकान पर छापेमारी की गई।छापेमारी के क्रम में 540 लीटर कच्चा स्प्रीट,प्लास्टिक के बोरा में 115 पीस मैक्डावेल नं 1 कार्टून,ब्लू रंग के 200 लीटर क्षमता वाला एक खाली ड्रम एवं 1 ड्रम का 2 कटा हुआ हिस्सा,5 लीटर के प्लास्टिक के गैलन में करीब 4 लीटर चॉकलेट रंग,बुश कंपनी का फूड चॉकलेट कलर का एक सौ ग्राम का 3 डब्बा,नारंगी रंग का सीपैक कंपनी का पैकिंग मशीन दो पीस,मैकडॉवेल नंबर वन लग्जरी प्रीमियम व्हिस्की 375ml लिखा प्लास्टिक का खाली पाउच 80 पीस,सील लगाने वाला बारकोड वाला स्टीकर 70 पीस,कार्टून पैक करने वाला सेलो टेप,प्लास्टिक का पाइप तथा एक टाटा सुमो गोल्ड चार चक्का वाहन की बरामदगी की गई।
इसी क्रम में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णियां पुष्कर कुमार ने कहा कि पूर्णियां पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।