=====
पियुष रंजन सिंह विशेष संवाददाता बिहार
====
(पुर्णियां/बिहार) पुर्णियां जिले के केहाट थाना अंतर्गत न्यू सिपाही टोला,वार्ड नंबर 7 स्थित माता चौक के पास माधुरी सेवा सदन नामक भवन परिसर में किराए के मकान में रहने वाली पूर्णियां यातायात पुलिस में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी नीतु राय की संदिग्ध मौत का मामला मंगलवार की देर शाम प्रकाश में आया,जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

महिला पुलिसकर्मी पिछले तीन-चार दिनों से अपने कार्य स्थल नहीं गई थी। मंगलवार की देर शाम जब उसकी एक महिला कांस्टेबल साथी उससे मिलने उसके घर पहुंची तो,घर अंदर से बंद पाया और अंदर से बदबू भी आ रही थी। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही के हाट पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, अंधेरा हो जाने के कारण शव को उसके कमरे से दूसरे दिन ही निकाला जा सका। इस दौरान के हाट पुलिस द्वारा दो कांस्टेबल को उनके घर के बाहर तैनात कर दिया गया।

बुधवार की सुबह वरीय पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में शव को कमरे से बाहर लाकर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका करीब 4 साल से उक्त किराए के मकान में ऊपरी मंजिल पर रहती थी लेकिन,चार-पांच दिनों से उसकी कोई खबर नहीं थी और उनका कमरा भी बंद था। न्यू सिपाही टोला स्थित माधुरी सेवा सदन रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एन के प्रसाद का बताया जा रहा है जो,बाहर रहते हैं एवं भवन परिसर में और भी कई किराएदार रहते हैं,जिन्हें इस मामले की खबर मंगलवार की शाम ही मिली।

मौके पर उपस्थित लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतका नीतू राय कटिहार जिले के सहायक थाना अंतर्गत मिरचाईबाड़ी की रहने वाली थी एवं पूर्णिया जिले के यातायात डीएसपी कार्यालय में कार्यरत थी जहां,15 दिन पहले ही उनकी पदस्थापना हुई थी। प्रथम दृष्टया मामला हैंगिंग का लग रहा है,जांच की जा रही है,पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ विशेष खुलासा हो सकता है।मृतका की बहाली अनुकंपा के आधार पर हुई थी।