नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/पूर्णिया।
अतिक्रमण से तरस्त धमदाहा की सड़कों पर यात्री की परेशानी जस की तस बनी हुई है। पांच महापूर्व प्रमंडल मुख्यालय पूर्णिया सहित सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं कस्वाई इलाके के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर चलाए गए अभियान की अनुमंडल मुख्यालय में खाना पूर्ति होने से जहां जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है वहीं राहगीरों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशानी का आलम यह है कि पूर्णिया- टीकापट्टी पथ पर आए दिन सुबह के 8:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक जहां यात्रियों को लगभग हर आधे घंटे पर जाम का सामना करना पड़ रहा है, वही धमदाहा मुख्य चौराहे से बनमनखी जाने वाली सड़क एवं धमदाहा मुख्य चौराहे से कुंवारी जाने वाले सड़क पर यात्री पूरे दिन अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए जाम का सामना कर रहे हैं। परेशानी का आलम यह है की मुख्य चौराहे से बनमनखी सड़क पर जाते ही लोग 10 मिनट से लेकर आधा घंटा तक जाम को झेल रहे हैं वही हाल का कमोवेश कुंवारी जाने वाली सड़क की उच्च विद्यालय धमदाहा से लेकर अनुमंडल कार्यालय के दूसरे सिरे तक जाम की रहती है। परिणाम स्वरूप मुख्य चौराहे धमदाहा से कुंवारी जाने वाली सड़क को छोड़कर स्थानीय लोग आवासीय इलाके वाले शहीद रस्मारक की सड़क सड़क से गुजरकर अनुमंडल कार्यालय के गेट से बाहर निकल रहे हैं जिसको लेकर कई बार दुर्घटना घाटी है तो उसे सड़क के सार्वजनिक उपयोग से रिहायसी इलाके के लोग के साथ अधिकारियों में डर बना रहता है।