नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया।
अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के मरीजों अब जीविका कि दीदीयों के हाथ से बने स्वादिष्ट भोजन खाएंगे। साल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए मुफ्त भोजन दीदीयों के रसोई से होगी। सोमवार को सिविल सर्जन अभय प्रकाश चौधरी जीविका दीदी द्वारा संचालित रसोई का फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार, जीविका जिला प्रबंधक तरूण कुमार, अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने जीवित की दीदीयों के हाथ से बने हुए व्यंजन के चखा तो मौके पर उपस्थित जीविका के जिला प्रबंधक को मरीज के लिए आपूर्ति कराई जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बरकरार रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को सीजनल फल उपलब्ध कराने तथा गुणवत्ता में गिरावट नहीं आवे इस बात का खास ध्यान रखने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि संचालक मरीजों की संख्या के अनुपात की भोजन बनावे ताकि कभी बचे हुए भोजन को गर्म करके परोसने की जरूरत नहीं हो। मरीज के भोजन के गुणवत्ता में गिरावट को किसी भी कीमत पर प्रकाश नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दीदीयों द्वारा आरंभ की गई रसोई के कैंटीन में मरीज के साथ आने वाले अटेंडेंट को सरकारी दरों पर चाय नाश्ता के अलावा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी सूची संचालक द्वारा डिस्प्ले पर लगाया जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दीदीयों के द्वारा आरंभ किए गए रसोई में जहां साफ सफाई के साथ-साथ गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाएगा वहीं उसके आरंभ होने से मरीज को स्वादिष्ट एवं हेल्दी भोजन मिलेगा। इस रसोई घर के संचालन से दो दर्जन से अधिक जीविका के दीदीयों को स्थानीय स्तर पर का�