नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के कड़े आदेश के बाद धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में चलने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करने की तैयारी तेज हो गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धमदाहा ने अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के इलाके के 3 दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थानों की सूची बनाई है जिसको आगामी दिनों पहले सूचना भेजकर विभाग द्वारा आए दिशा निर्देश की जानकारी दी जाएगी तो सूचना के आलोक में विभाग के आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिश्रीलाल यादव ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के इलाके के 3 दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थानों की सूची तैयार की गई है जिसे विद्यालय संचालन की अवधि में कोचिंग संस्थानों को बंद रखने संबंधी सूचना दी जा रही है। उसके पश्चात जिन लोगों के द्वारा भी विद्यालय संचालन की अवधि में कोचिंग का संचालन किया जाएगा उन कोचिंग संस्थानों को ना सिर्फ बंद करवाया जाएगा बल्कि उस पर विधि संवत कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि कोचिंग संस्थानों द्वारा अपने प्रचार के लिए लगाए गए जानकारी के संबंध में भी जांच की जा रही है तो विभाग जिन कोचिंग संस्थान संस्थाओं की सूची तैयार की है उन सभी से छात्र-छात्राओं को पढ़ने हेतु कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन एवं विभाग से प्राप्त किसी प्रकार के भी अनुमति की प्रति भी मांग करेगी। इसको लेकर पहली क्लास से वर्ग दसवीं और बारहवीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले सभी कोचिंग संस्थानों को जल्द सूचना भेजी जा रही है।