नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया।
अनुमंडल मुख्यालय स्थित धमदाहा दक्षिण टोल में लगने वाला कृष्ण अष्टमी का मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला प्रांगण में जहां दो दर्जन से अधिक दुकानों को सजाया गया है वही मेला प्रांगण के ठीक सामने बच्चों के मनोरंजन को लेकर अलग-अलग तरीके का झूला एवं दूसरे संसाधनों को लगाया गया है। मेला समिति के अध्यक्ष रौशन हजारी ने बताया कि मेला के सफल आयोजन को लेकर दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवकों को बनाया गया है जो शाम 4:00 बजे से लेकर देर रात तक मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा में तत्पर रहेंगे, वहीं मेला आयोजन समिति के द्वारा जन्माष्टमी की संध्या पर शाम 7:00 बजे से लेकर देर रात्रि तक जागरण का आयोजन किया जाएगा। सुबह में कृष्ण लला के दर्शन को लेकर कृष्ण मंदिर की साफ सफाई कर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा, वहीं 7 एवं 8 सितंबर को शाम से लेकर देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कृष्ण मंदिर मेला प्रांगण में दो दर्जन से अधिक मिठाई से लेकर मीना बाजार एवं दूसरे तरह के दुकानों को लगाया गया है। महिलाएं एवं बच्चों के लिए विशेष सुरक्षा का व्यवस्था किया गया है। इसको लेकर समिति के संरक्षक विजय यादव, मेला आयोजन समिति के निवेदक सदाशिव ओंकार उर्फ गिन्नी यादव सहित लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।