नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।
धमदाहा थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव बद्दस्तूर जारी है। रविवार की देर रात दमगड़ा गांव में दरवाजे पर रखी टेंपो की चोरी को गई है। घटना को लेकर गांव निवासी पीड़ित लक्ष्मण साह धमदाहा थाना को आवेदन दिया है। जिसमें लक्ष्मण साह ने लिखा है कि उनकी प्याजियो कंपनी की थ्री व्हीलर टेंपो जिसका गाड़ी संख्या बिहार 11 पीवी 9066 है 3 सितंबर की रात वह गाड़ी को दरवाजे पर खड़ा कर खाना पीना खाकर सो गए थे। इसी बीच 3:30 बजे के करीब जब उनकी नींद खुली और वह दरवाजे की तरफ आए तो पाया कि दरवाजे पर खड़ी टेंपू नहीं है। उसके बाद उन्होंने पहले परिवार के लोगों को उठाकर पूछताछ किया तो बाद में आसपास में खोजबीन किया। परंतु गाड़ी का कुछ पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से लगातार गाड़ी की खोज भी कर रहे हैं तो उसका कहीं भी पता नहीं चल सका है। बाद में पीड़ित लक्ष्मण साह ने 4 अगस्त को धमदाहा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई हैं।