नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।धमदाहा अनुमंडल के मीरगंज थाना क्षेत्र के कौवाकोल धार में नहाने के दौरान डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान डुमरिया वार्ड नंबर 11 निवासी बबलू शर्मा के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर एक बजे के करीब गर्मी से राहत पाने के लिए मिथुन कौवाकोल धार में घुसा था जबकि वह गहरे पानी के चपेट में आने के दौरान डूब गया। हालांकि इस दौरान धार किनारे मवेशी चरा रहे चरवाहों ने काफी शोर मचाया तो कुछ लोग पानी में भी घूसे लेकिन जब तक मिथुन को बाहर निकलते तब तक संभवत बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि आनन फानन में लोगों ने उसके बेहोश होने की अंदेशा पर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के दौरान मृत्यु घोषित कर दिया है। हालांकि परिवार के लोग पूर्णिया पहुंचने तक युवक के मृत्यु होने की पुष्टि नहीं कर रहे थे तो पूर्णिया पहुंचने पर मृत्यु होने की पुष्टि के पश्चात युवक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी मनीष कुमार और बंटी यादव निखिल कुमार, किशोर यादव ,दिलीप यादव, अमित पोद्दार सहित आधा दर्जन लोग अस्पताल पहुंचे। तथा बाद में मृतक युवक के घर पहुंच कर लाश को पोस्टमास्टर करने की बात कही है।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...