नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया।
धमदाहा प्रखंड के चार दर्जन से अधिक विद्यालयों में नियमित शिक्षक के रहते हुए कनीय शिक्षक विभागीय आदेश को धत्ता बताते हुए विद्यालय प्रधान के पद पर अब तक जमे हुए हैं। मध्य विद्यालय कुकरौन नंबर 1 में नियमित शिक्षक वीरेंद्र हेंब्रम, मध्य विद्यालय धमदाहा कन्या में सुदय यादव, मध्य विद्यालय धमदाहा विद्यानंद यादव, मध्य विद्यालय धरहर अनिल कुमार सहित कई विद्यालय में नियमित शिक्षक के रहते हुए नियोजित शिक्षक विद्यालय प्रधान के पद पर काबीज हैं। वहीं इसके अलावा तीन दर्जन से अधिक ऐसे विद्यालय हैं जहां 6-8 के शिक्षक के रहते हुए प्राइमरी नियोजित शिक्षक विद्यालय प्रधान के पद पर बने हुए हैं। तो दर्जन भर विद्यालय में वरीय नियोजित शिक्षक के रहते हुए कनीय नियोजित शिक्षक बने हुए हैं। हालांकि पूर्व में शिक्षा विभाग के अपर सचिव के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालय में वरीय शिक्षक को विद्यालय प्रधान का प्रभार दिलाने के लिए पत्र भी लिखा था तो कुछ दिनों तक प्रभार का आदान-प्रदान नहीं होने के बाद दोबारा से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्मार पत्र भी भेजा। परंतु विडंबना कहिए या उदासीनता स्मार पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी विद्यालय प्रधान के आदान-प्रदान एक दो विद्यालय में खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दिया है। हाल के दिनों में नियमित शिक्षकों ने विद्यालय प्रधान का प्रभार दिलाने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भी दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिश्रीलाल यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है सूची तैयार की जा रही है जल्द ही वरीय शिक्षकों को विद्यालय प्रधान क�