नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया ।धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा-कुआंड़ी पथ पर तरौणी के समीप दो गाड़ी पर सवार चार हथियारबंद अपराधी ने एलएनटी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी से 61750 की छिंतई कर फरार हो गए हैं। घटना को लेकर एलएनटी फाइनेंस कंपनी में पीएलओ के पद पर कम करने वाले अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के सुनील कुमार ने धमदाहा थाना को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है। घटना के संबंध में पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की तरह रविवार को भी सतमी, जमाल टोल पुरंदाहा एवं तरौनी गांव के आसपास से कलेक्शन कर दिन के 12:40 बजे के करीब वापस लौट रहे थे जब पीछे से दो बाइक पर सवार होकर कर अपराध कर्मी आए तथा तरौनी बांसवाड़ी के समीप ओवरटेक कर गाड़ी को आगे से रोक लिया तथा दो कर्मी गाली गलौज करने लगे तो इसी बीच तीसरे कर्मी ने उसके कनपटी पर हथियार सटा दिया तथा राशि मांगने लगा। राशि लेने में आनाकानी करते ही अपराध कर्मियों ने राशि तुरंत नहीं देने की स्थिति में जान से हाथ धोने की धमकी देते हुए उसके कनपटी पर हथियार को जोर से रख दिया राशि छीनने के बाद चारों अपराध कर्मी वहां से रफू चक्कर हो गए। तो इस घटना की सूचना पीड़ित ने पहले फाइनेंस कंपनी को दिया तो बाद में धमदाहा थाना को इस घटना की सूचना दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर धमदाहा के थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है तो इस कांड को लेकर प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अंशु कुमारी को मामले की छानबीन में लगा दी है।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...