नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया । सोमवार के दोपहर बाद से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण अनुमंडल मुख्यालय स्थित बनमनखी सड़क मुख्य चौराहे से लेकर दुर्गा स्थान तक जगह-जगह पर झील में तब्दील हो गई है। बनमनखी की तरफ जाने वाली गाड़ियों के स्टैंड से लेकर प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल के समीप जहां डेढ़ फीट से अधिक पानी लगा हुआ है। मध्य विद्यालय धमदाहा अनुसूचित जाति से लेकर धमदाहा उत्तर तक जल जमाव की समस्या और विकराल हो गई है। परिणाम स्वरुप साइकिल एवं मोटरसाइकिल चालकों को जहां इस आधा किलोमीटर की दूरी सें निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पैदल यात्रियों के बीच के लिए इस दूरी को तय करना पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है। सबसे बड़ी परेशानी महिलाओं के लिए है सड़क के किनारे निकासी नहीं होने के कारण एक से डेढ़ फुट पानी में महिलाओं को अपने कपड़े को बिना कर दूसरी ओर जाने की बाध्यता है। बताना मुनासिब होगा कि जलजमाव के बीच कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत धमदाहा के प्रतिनिधियों के द्वारा जल निकासी को लेकर नाला को तोड़कर सड़क से पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया था परंतु इस भारी बारिश के बीच वह नुक्सा भी काम नहीं आया है। तो सरस्वती स्थान के समीप नाला तोकर कलाली सड़क की तरफ पानी को बहाने से उस इलाके में बने घर एवं आंगन में एक से आधा फीट के करीब पानी घुस गई है। लोगों का कहना है कि जल जमाव की स्थाई व्यवस्था नहीं करने से सड़क का पानी उनके घरों में घुस रहा है जो एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...