नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया ।
अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र अरविंद प्रसाद सिंह ने झंडा को फहराकर सलामी दिया। इस अवसर पर 25 अगस्त को बलिदान दिवस के रूप में मनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा धमदाहा में आयोजित की गई राजकीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार की मंत्री खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण लेसी सिंह, जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद, उप विकास आयुक्त साहिला प्रशिक्षु आईएएस गौरव एसडीओ राजीव कुमार एसडीपीओ रमेश कुमार डीसीएलआर विनय कुमार ई ओ आशुतोष कुमार मिश्रा, बीपीआरओ चंदन कुमार, सीओ रवि प्रसाद पासवान, बीईओ मिश्री लाल यादव,बीडीओ प्रकाश कुमार, धमदाहा थाना अध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर कुमार अभिनव सहित अनुमंडल एवं प्रखंड भर के अधिकारी प्रखंड प्रमुख केन्दुला देवी, उप प्रमुख चंद्रकांत मुखिया, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी देवी, उपाध्यक्ष मीना कुमारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गण्यमन लोग उपस्थित थे। इस दौरान शहीद स्मारक पर 8:45 बजे निर्धारित की गई समय के अनुसार सर्वप्रथम शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई तो 8:50 में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सलामी दी गई। इस मौके पर उच्च विद्यालय धमदाहा एवं डॉन बॉस्को मिशन स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान गया तो वहीं झंडोत्तोलन के पश्चात 1942 के स्वाधीनता संग्राम में शहीद हुए धमदाहा के सभी 15 वीर सपूतों के नाम पर लोगों ने अमर रहे के नारे लगाए। इस राजकीय समारोह में कार्यक्रम की विधि व्रत शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने से किया गया तो वही स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित करने के बाद स्कूली छात्र द्वारा प्रस्तुत की गई संथाली नृत्य साथ समापन किया गया।