नजरिया न्यूज़ संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।अनुमंडल मुख्यालय स्थित आसपास के इलाके में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से जहां लोग खासे परेशान हैं वहीं चोरों का हौसला सातवें आसमान पर है। पीड़ित चोरी का मामला दर्ज करने के लिए थाना का चक्कर लगा रहे हैं। चोरी की ऐसे ही एक घटना को लेकर धमदाह थाना क्षेत्र के कुकरौन नंबर 2 गांव निवासी नवलेश कुमार यादव विगत 1 माह से मामला दर्ज कराने के लिए धमदाहा थाना का चक्कर लगा रहे हैं, वही 12 अगस्त को अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय प्रांगण में खड़ी बाइक की चोरी हो जाने के बाद बाइक मालिक जीवो शर्मा मामला दर्ज करने के लिए कई दिनों से थाना का जा रहे परंतु किसी प्रकार कार्रवाई नहीं होने से परेशान हैं। घटना के संबंध में अनुमंडल मुख्यालय स्थित धमदाहा मध्य गांव निवासी जीवो शर्मा ने आवेदन में लिखा है कि वह 12 अगस्त 23 को शाम 7:00 बजे के करीब प्रखंड कार्यालय प्रांगण में बाइक खड़ी कर हटिया में सब्जी लेने के लिए गए थे लेकिन जब 10 मिनट के बाद वह वापस लौटे तो पाया कि उसकी काले रंग की स्प्लेंडर बाइक जिनकी संख्या बीआर11ए एफ 3215 वहां से गायब है। उसके बाद उसने काफी खोजबीन किया। पता नहीं चलने के बाद वह धमदाहा थाना को लिखित आवेदन दिए हैं परंतु अब तक उस दिशा में किसी प्रकार का पहला नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ कुकरौन नंबर दो गांव के नवलेश कुमार का कहना है कि विगत 16 जुलाई 23 को उसके दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी रात में हो गई जिसकी शिकायत करने के लिए वह अगले दिन थाना गए परंतु तब से लेकर एक माह बीत जाने के बावजूद भी उनके आवेदन को अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि उन्हें घटना से संबंधित आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। आ
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...