नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया। शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक विद्यालय कि व्यवस्था को सुधारने का प्रयास चाहे जितना प्रयास कर लें परंतु स्वेच्छाचारी के आदि शिक्षक धमदाहा प्रखंड में अपने ही अंदाज में ड्यूटी के दौरान बजाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या धमदाहा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय संझा घाट में शिक्षण सत्र के दौरान दिन के 12:00 बजे विद्यालय के शिक्षक एक कक्ष में जमा होकर फिल्मी गा रहे थे जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आश्चर्यजनक है कि फिल्मी गाना गाने का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह किसी और के द्वारा नहीं बल्कि विद्यालय के शिक्षक द्वारा ही जारी किया गया है। बताया जाता है कि 12:00 बजे के करीब विद्यालय के शिक्षक कक्ष में जमा होकर जब फिल्मी गाना गा रहे थे उस दरमियान विद्यालय के ही एक शिक्षक फेसबुक पर उक्त संगीत कार्यक्रम को लाइव कर दिया था जिसमें एक शिक्षक खड़े होकर माइक लेकर फिल्मी गाना गा रहे हैं तो बाकी शिक्षक अलग-अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लगातार मिलने वाले कॉमेंट से शिक्षक जागरूक हुए तो अपने फेसबुक पेज से उक्त गाने के वीडियो को उड़ा दिया है परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी तो उसे वीडियो को लोगों ने भारी संख्या में शेयर कर वायरल किया है। बताना मुनासिब होगा कि धमदाहा प्रखंड में शिक्षकों द्वारा ऐसे कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर वायरल करने की यह कोई पहली घटना नहीं है धमदाहा प्रखंड में इससे पूर्व भी शिक्षकों के द्वारा विद्यालय आवर में छात्रों के बीच बैठकर टिकटोक पर रील बनाने का कई वीडियो वायरल हुआ था तो इसके अलावे विद्यालय आवर में सैकड़ो की संख्या में शिक्षकों को फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। इस
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...