नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।
बिना सूचना के जुलाई माह में विद्यालय से अनुपस्थित रहे 2 शिक्षकों के 1 दिन का वेतन काटकर जुलाई माह का बिल बनाया गया है। बीआरसी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमदाहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दरबिया में पदस्थापित शिक्षक केशव कुमार एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटहरी में पदस्थापित शिक्षक पम्मी कुमारी विद्यालय जांच के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई थी जिसको जांच अधिकारी के द्वारा जिला को सूचना दी गई थी। बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा उक्त दोनों शिक्षकों के अनुपस्थिति दिनों का वेतन काटकर वेतन बनाने का आदेश प्राप्त है जिसके आलोक में जुलाई माह में उक्त दोनों शिक्षकों के एक-एक दिन का वेतन काटकर बिल बनाया गया है। हालांकि इस मामले में उक्त दोनों शिक्षकों से बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित होने को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है जिस पर अब तक संतोष पर जवाब नहीं दिया गया है। तो वही 3 अगस्त को भी धमदाहा प्रखंड के एक शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए हैं जिनका रिपोर्ट जिला कार्यालय को कर दिया गया है। मुनासिब होगा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटहरी में पदस्थापित शिक्षक पम्मी कुमारी का शौचालय निर्माण स्वस्थ समय नहीं करने को लेकर पूर्व से वेतन बंद है।