नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।
शहीद दिवस के शाम दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के मध्य नजर शाहिद स्मारक पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात अनुमंडल मुख्यालय है स्थित बाजार की सड़कों की दोनों किनारे दुकानदारों में आपने अपनी दुकान के आगे दीप जलाया। दीप प्रजालान के दौरान आकर्षण का केंद्र निबंधन कार्यालय रहा है जहां कार्यालय परिसर के अलावा कार्यालय गेट से लेकर चौराहे एवं पूर्व दिशा में उच्च विद्यालय धमदाहा के क्रीऊ मैदान वाले गेट के सामने तक छोटे एवं बड़े आकार में दीप जलाया गया। दीप जलाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी हरिशंकर सुमन, अंचल अधिकारी रवि प्रसाद, ई ओ आशुतोष कुमार मिश्रा, राजस्व अधिकारी कमल कांत, नगर पंचायत पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश आदि बाजार में कर बाजारवासियों को प्रोत्साहित करते रहे। प्रज्वलन मुख्य रूप से पूर्णिया- टीकापट्टी मुख्य पथ पर किसान डीजल पंप से लेकर नेहरू चौक तक दोनों किनारे एवं मुख्य चौराह से अनुमंडल मुख्यालय की तरफ जाने वाली सड़कों पर व्यवसायियों ने दोनों तरफ दीप जलाया है। शहीद स्मारक पर जीप चलाने का शुभारंभ सदाशिव ओंकार उर्फ गिन्नी यादव सुनील कुमार सिंह एवं शहीद स्मारक समिति के सदस्यों ने किया।