नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया।
घर के पीछे की बाड़ी में लगे सहजन के पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में पति पत्नी को मारकर घायल करने का आवेदन लेकर भवानीपुर थाना क्षेत्र के तेलहारी गांव की पीड़िता ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिया है। घटना को को लेकर तेलहारी गांव निवासी बुधो साह की पत्नी उषा देवी ने एसडीपीओ धमदाहा के कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि 5 अगस्त को उनके जमीन में लगे सहजन के पेड़ को उनके बगलगीर दिनेश साह,उनकी पत्नी, रूपेश साह, ऋतु कुमार सहित पांच लोग जबरन काटने लगे जिस का विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने दोनों पति-पत्नी को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस घटना को लेकर उन लोगों ने भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है जिस पर किसी प्रकार की भी कार्रवाई नहीं हुई है। उसके बाद लोगों ने एसडीपीओ कार्यालय में आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।