नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।निर्माण कार्य को पूरा हुए अभी डेढ़ साल भी नहीं हुआ है कि करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित धमदाहा-बिहारीगंज पथ चंदरही धार के समीप ना सिर्फ बीच से फट गया है, बल्कि इस वर्ष की पहली बारिश में ही पुल के समीप जबरदस्त रैनकट के कारण सड़क टूट गई है जिस कारण स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। हालांकि गुरुवार को लगातार हो रही बारिश के रूक जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। तो ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है। बताना मुनासिब होगा कि इस सड़क का निर्माण कार्य 24.01.2020 को आरंभ हुआ था तो कार्य के समाप्ति की तिथि 230जनवरी 2022 रखी गई है। लोगों का कहना है कि कार्य उसके बाद भी काफी दिनों तक पूर्ण नहीं हो सका था तो अब जब कार्य पूर्ण होने कि तिथि के डेढ़ वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है ऐसे में इस वर्ष की पहली बारिश में ही सड़क का इस बेतरतीब तरीके से टूट जाना एवं किनारे से फट जाना सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर बड़ा प्रश्न खड़ा कर रहा है। राहगीरों को यह चिंता सता रही है कि रात में बारिश होने से कहीं सड़क बीच से कट कर बड़हरा- बिहारीगंज से धमदाहा का संपर्क ना टूट जाए तो वहीं भारी वाहन के चलने से कोई बड़ी घटना घट सकती है। अब तक कोई पहल नहीं किया जा सका है। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शाम में जानकारी मिली है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...