नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया ।
अनुमंडल अस्पताल धमदाहा का औचक निरीक्षण में गायब मिले एक चिकित्सक को सिविल सर्जन पूर्णिया ने अनुपस्थित कर दिया है। औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन पूर्णिया ने ओपीडी से लेकर दूसरे सभी तरह के रजिस्टर का निरीक्षण कर चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे आउटडोर एवं दूसरे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सप्ताह में चार दिन प्रत्येक चिकित्सक को आउटडोर करवाने की व्यवस्था करें। ऐसा नहीं करने वाले चिकित्सकों पर न सिर्फ विभाग को लिखे, बल्कि उन्हें आप अनुपस्थित कर वेतन काटकर भुगतान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में इमरजेंसी एवं रात्रि सेवा के लिए भी सभी चिकित्सकों की समान्य रूप से ड्यूटी लगाई जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी कर्मियों से अपने करतब का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल की जवाबदेही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बड़ी है। इसलिए अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक सहित दूसरे कमी अपना सब प्रतिशत योगदान दें।