नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया ।
81 वर्षों से गुमनामी में रहे 1942 के स्वाधीनता संग्राम के 15 वें शहीद किंजर धानुक को 2023 में मिला सम्मान। आगामी 25 अगस्त को आयोजित राजकीय समारोह में स्वाधीनता संग्राम के 15 वें शहीद के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। वही अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर 15 वें शहीद के रुप में धमदाहा थाना क्षेत्र के सौरकाही गांव के किंजर धानुक का लिखा दिया गया है। इससे पूर्व शहीद स्मारक पर शहीदों के नाम इस प्रकार थे निवास पांडे, जय मंगल सिंह,योगेंद्र नारायण सिंह, परमेश्वर दास, शेख इसहाक, लखी भगत, मोती मंडल, बालो मारकंडे, रामेश्वर पासवान, बाबूलाल मंडल, हेम नारायण यादव, भागवत महतो, बालेश्वर पासवान, कुसुम लाल आर्य था अब शहीद स्मारक पर शहीदों के नाम का जो पट लगाया गया है उसमें जोगेंद्र नारायण सिंह उर्फ योगेंद्र नारायण सिंह, परमेश्वर दास, राम निवास पांडेय, कुसुम लाल आर्य, मोती मंडल, भागवत धानुक, शेख इसहाक, लखी भगत, बालो मारकण्डे, रामेश्वर पासवान, बाबूलाल मंडल, हेम नारायण गोप, बालेश्वर हाजरा, जय मंगल सिंह, किंजल धानुक। 25 अगस्त के अवसर पर जिन शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा उनकी तलाश भी की जा रही है। स्वतंत्रता सेनानी के वास्तविक आश्रित को सम्मान दिया जा सके इसके लिए अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अधिकारियों की टीम बनाई गई है जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचल अधिकारी रवि प्रसाद पासवान, राजस्व अधिकारी कमलकांत को लगाया गया है।