पंच रास्ता के निकट बिक रहा था नकली विद्युत उपकरण, हमीद मार्केट में हुई छापामारी
शक्ति सिंह
नज़रिया ब्यूरो
सुल्तानपुर । पोलीकैब कम्पनी का डुप्लीकेट तार मार्केट मे बेंचा जा रहा हैं। यह जानकारी कम्पनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस को दी। मौके पर नक्सली तार सहित दुकानदार को हिरासत में लिया गया है।सिटी लाइट्स इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से पोलीकैब कम्पनी का डुप्लीकेट तार जब्त किया गया है।
11 अगस्त को मिली जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर पुलिस को कम्पनी के लोगों ने सूचना दी कि उनकी कंपनी का नकली तार एक दुकान पर बेचा जा रहा है।
जांच के दौरान दुकान मालिक साहिल की मौजूदगी में 1.0mm का 08 बंडल,1.5mm का 07 बंडल तथा 2.5mm का 08 बंडल कुल 23 बंडल पोलीकैब का डुप्लीकेट तार बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंपनी के प्रतिनिधियों की शिकायत पर हमीद मार्केट में नकली तार बेंचते हुए दुकान मालिक को हिरासत में लिया गया है। दुकानदार के पास से कुल 23 बंडल तार बरामद किया गया हैं।
पोलीकैब इंडिया लिमिटेड की कम्पनी प्रतिनिधि रीशू मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कम्पनी के कर्मचारियों ने बताया कि सर्बे के दौरान शिकायत मिली कि एक दुकानदार उनकी कंपनी पॉलीकेब के नकली सामान बेंच रहा है। जिसपर वह अपने साथियों वा कोतवाली पुलिस के साथ दुकान पर पहुंचे। वहां पर दुकानदार ने तार दिखाया तो वह नकली था।
पुलिस ने दुकानदार को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गए दुकानदार साहिल को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...