नजरिया न्यूज़ बथनाहा/फारबिसगंज/अररिया। एक तरफ भारत के सभी राज्यों में 15 अगस्त बड़े धूम और धाम से मनाया जा रहा है वहीं भारत के बिहार राज्य के एक अररिया जिला में स्थित बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत में फहराया गया। उल्टा झंडा
मामला उसे समय प्रकाश में आया जब बताना के थाना प्रभारी के द्वारा झंडा उत्तोलन कार्यक्रम को लेकर बतनाहा ओपी थाना में झंडा फहराने के लिए जैसे ही थाना प्रभारी के द्वारा रस्सी को खींचते हैं। सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। क्योंकि झंडा ऊपर उल्टा फहरा हुआ नजर आया। फिर झंडे को रस्सी के सहारे उतार कर फिर सीधा कर झंडे को फहरा गया।
इस मामले का वीडियो बथनाहा ओपी मैं झंडा उत्तोलन समारोह में मौजूद लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया। ओर सोसल मीडिया मैं वाइरल कर दिया। इस मामले को लेकर जब ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि 25 साल से एक ही आदमी झंडा को बांधने का काम करते थे लेकिन आज ऐसा मिस्टेक से हो गया।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...