– इसरावती देवी पीजी कॉलेज कंम्मरपुर हरीपुर करौलीकलां गरीब अभिभावकों के लिए साबित हो रहा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
दुर्केश सिंह
नज़रिया न्यूज विशेष संवाददाता, करौदीकलां। अच्छी शिक्षा किसी को भी बदल सकती है। एक अच्छा शिक्षक सब कुछ बदल सकता है।जीवन पर इतना गहरा प्रभाव डालने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को नायक के रूप में इसरावती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधन ने सम्मानित किया। ऐसा कार्यक्रम प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में समय समय पर आयोजित होते रहना चाहिए। यह बात शिक्षक दिवस समारोह 2023 में मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने के बाद इसरावती देवी पीजी कॉलेज कंम्मरपुर हरीपुर करौदीकलां के मेधावी विद्यार्थियों ने कही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त शिक्षक हरिओम उपाध्याय का व्याख्यान:
भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन गांव से दिल्ली कैसे पहुंचे और ज्ञान प्राप्ति में उनका कितना लगाव था, विशेष पसंद किया गया।
फ़ोटो परिचय : मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करतीं इसरावती देवी महाविद्यालय कंम्मरपुर करौदीकलां की मेधावी छात्राएं… नज़रिया न्यूज
मां सरस्वती वंदना गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत करतीं इसरावती देवी पीजी कॉलेज कंम्मरपुर की छात्राओं ने कहा: सेवानिवृत आदर्श शिक्षक हरिओम उपाध्याय जी से ज्ञान प्राप्त हुआ कि भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्राध्यापक बनने के बाद भी ज्ञानार्जन के लिए पढ़ते रहते थे। हम लोग 05सितंबर 2023 के अवसर पर आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में प्राप्त ज्ञान को जीवन में अप्लाइड करके रत्न बनने की कोशिश करेंगे।
वीडियो परिचय: सम्मान समारोह शिक्षक दिवस 2023के अवसर पर इसरावती देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कंम्मरपुर करौदीकलां की प्रतिभाशाली छात्र – छात्राएं – नजरिया न्यूज
शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कहा कि कार्यक्रम में जानकारी मिली:
शिक्षक वो नहीं, जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन डाले, बल्कि वास्तविक शिक्षक वो है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।
शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है। यह कार्य इसरावती देवी पीजी के प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र अपने गांव में कालेज खोलकर कर रहे हैं। इसरावती देवी पीजी कालेज गरीब बच्चों के लिए बीएचयू साबित हो रहा है।
वीडियो परिचय:मां सरस्वती वंदना गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत करतीं इसरावती देवी पीजी कॉलेज कंम्मरपुर की छात्रा व महाविद्यालय परिवार की छात्राएं–नजरिया न्यूज