मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का कायाकल्प किया, भारतीय माटी की खुशबू भाईचारे को बनाए रखा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – सह – प्रभारी मंत्री, किशनगंज जमा खान ने जिला अतिथि गृह में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और मीडिया को संबोधित किया।
बीरेंद्र चौहान, नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज। आजादी की लड़ाई में करोड़ों लोगों ने कुर्बानी दी। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। आजादी की लड़ाई से जिनका सरोकार नहीं था। उनका आजादी से सरोकार आज भी नहीं है। बिहार का कायाकल्प मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने भाईचारे की खुशबू को बनाए रखा। यह बात जिला प्रभारी मंत्री जमाखान ने कही। वे 16अगस्त को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। प्रभारी मंत्री के द्वारा सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के बाद जिला के हित में आम जन की समस्याओं के निराकरण तथा राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन पर दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियों से उन्होंने परिचय प्राप्त किया । किशनगंज जिला का प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बैठक में संक्षेप में पदाधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की। सभी विभागीय कार्यों पर प्रतिवेदन संकलित किया । जिला के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता उन्होंने व्यक्त की । सभी प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा उपरांत विस्तृत बैठक शीघ्र किए जाने की सूचना के साथ बैठक समाप्त हुई।