नजरिया न्युज/भरगामा। सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 5 मे गुरूवार की देर रात अचानक आग लगने से एक परिवार के एक घर जलकर राख हो गये । इस अगलगी की घटना मे घर मे रखा घरेलू अनाज , फर्निचर , जमीन का दस्तावेज , कपडा सहित अन्य समान जलकर स्वाहा हो गया । इस दौरान गृहस्वामी का एक बकरी भी झुलसकर मौत हो गई । हालांकि अगलगी के कारणों का पता नही चल पाया है । जानकारी अनुसार सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी सुरेश राम नामक व्यक्ति का घर गुरूवार की देर रात लगभग 2 बजे घर में अचानक आग लग गयी । बताया जाता है कि जिस वक्त आग लगी गृहस्वामी सो रहे थे । इसी दौरान आग की लपटे उठी । जो देखते ही देखते आग भडक उठी तथा सुरेश राम के एक घर को अपने आगोश मे ले लिया । हालांकि ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया ।

इस दौरान एक परिवार के एक लाख से अधिक मुल्य की सम्पत्ति जलकर स्वाहा हो गया । हलांकि जहां अगलगी की घटना हुई है। वहां घनी आबादी है। लेकिन ग्रामीणों की सजगता से अगलगी की बडी घटना टल गई । पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गयी है। इधर जानकारी मिलने के बाद हल्का कर्मचारी रौनक कुमार ने घटना स्थल पर पहुचकर क्षति का आकलन किया। वहीं इस बावत राजस्व पदाधिकारी रविराज ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है ।