भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड के एनएच 327 ई खजूरी साह टोला के पास बुधवार को दिन के 2:00 बजे एक अनियंत्रित पिकअप वाहन के द्वारा 5 वर्ष के बालक मनीष कुमार को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई। 12 घंटे बीतने के बाद भी मृतक के परिजन को कोई भी राहत नहीं मिली थी। जिससे आक्रोशित भीड़ ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर गुरुवार को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।

पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय सरपंच रंधीर गुप्ता के समझाने बुझाने के बाद यातायात को बहाल किया गया। वहीं ग्रामीण एवं मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। स्थानीय सरपंच रणधीर गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन से बातचीत किया वह पिकअप वाहन के मालिक से मुआवजे की राशि दिलवाई। जिस पर मृतक के परिजन शांत हुए व बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ शशि भूषण सुमन, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एएसआई विभाष कुमार, स्थानीय सरपंच रणधीर गुप्ता,समाजसेवी राजकुमार गुप्ता , इंजीनियर रंजीत रितूराज व सशस्त्र बल ने स्थिति को नियंत्रित किया।