नज़रिया न्युज/भरगामा। भरगामा प्रखंड क्षेत्र के कुसमौल वार्ड संख्या 8 में अहले सुबह रौशन यादव का भैस खुलकर पडोसी के धान खेत में चला गया जिसपर पूर्व से घात लगाए तीन की संख्या में लोंगो ने लाठी डंडे से मारपीट करने लगा जिसमें रौशन यादव का दांया पैर टूट गया व लहूलुहान हो गया जिसे परिजनों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पिडीत रौशन यादव ने भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
घटना के बाबत थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया घटनाक्रम की जानकारी मिली है घटनास्थल पर जाकर जांच कर अग्रेषित कार्यवाई की जाएगी।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...