भरगामा /अररिया। अधिवक्ता गजेंद्र प्रसाद यादव को अधिवक्ता प्रकोष्ठ का अररिया जिला इकाई का जिलाअध्यक्ष बनाया गया है।इनका मनोनयन राज्य सभा के पूर्व सदस्य व प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजनीति प्रसाद ने किया है।पटना में पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रसाद ने श्री यादव को मनोनयन का पत्र दिया।

इनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजद के वरिष्ट नेता मुनेश्वर कुमार उर्फ मुन्ना मेहता ने कहा कि श्री यादव के नेतृत्व में पार्टी को नई मजबूती मिलेगी।इधर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सरोज सिंह,ललित सिंह,गयानंद सिंह,उद्रानंद यादव,कमल किशोर शर्मा,नागेश्वर कमल,नागेश्वर शर्मा,अजय यादव,शशिकांत परिहार,राजेश सरदार,मणिलाल भगत,हरिलाल ऋषिदेव,ब्रह्मदेव यादव,उपेंद्र सरदार, छोटू मिया,मो कुद्दुस,अजीत विश्वास आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।