अररिया/भरगामा। एलपीएम में गड़बड़ी के विरोध में खजूरी पंचायत के थरूवापट्टी गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी व समाजसेवी अमरेंद्र कुमार अजय ,रामेश्वर मंडल, शंभू मंडल, भुवनेश्वर मंडल, सुशील यादव, वार्ड सदस्य रूपेश कुमार, लक्ष्मी मंडल,पूर्व समिती सदस्य सरिता भारती,शोभा देवी ,पृथ्वी साह,मुकेश साह,कदमलाल मेहता,भोला सिंह, वार्ड सदस्य भोला मंडल,शिवनाथ मेहता,राजकिशोर पासवान, महेंद्र ऋषिदेव आदि का कहना था कि जमीन के सर्वे कर्मी के द्वारा विशेष सर्वे का प्रथम चरण का चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। पूर्व में याददस्त पंजी में अंकित खाता,खेसरा, रकवा,मौजा, चौहदी सब ठीक थी। लेकिन वर्तमान समय में संबंधित कर्मी के द्वारा एल पी एम वितरण किया जा रहा है।

कर्मी के द्वारा प्राप्त एलपीएम में पदाधिकारी का साइन व मोहर नहीं है। जिससे किसान असंतुष्ट है। वहीं एलपीएम का वितरण कैंप लगाकर नहीं किया गया है स्थानीय दलालों के द्वारा एलपीएम का वितरण किया जा रहा है। जिसमें अनेकानेक गड़बड़ी है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उक्त विभाग के कर्मी एवम क्षेत्रीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एल पी एम में चौहद्दी में रकवा को कम,चौहद्दी भिन्न,नक्शा में गड़बड़ी,रैयती जमीन को बिहार सरकार कर दिया गया है। संबंधित कर्मी शिकायत के बाबजूद एल पी एम में सुधार नहीं कर रहे है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी की सरकार की उक्त महत्वाकांक्षी योजना की एस आई टी गठित कर जांच करवाकर एल पी एम में सुधार करने एवम दोषी के विरुद्ध करवाई की मांग की गई है।
स्थानीय ग्रामीण रामेश्वर मंडल ने बताया कि इससे पूर्व जो भी सर्वे अमीन आए हैं व सिर्फ पैसा लूटने का काम किया है जबकि किसी के द्वारा भी सही एलपीएम वितरण नहीं किया गया।
कानूनगो विमलेश कुमार ने बताया ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। जिसके भी एलपीसी में कोई त्रुटि हुई है। वह मानवीय भूल है वे लोग आपत्ति पत्र लगाकर पुनः सुधार करवा सकते हैं।