भरगामा/अररिया। प्रखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है । वहीं भारी वर्षा के कारण भरगामा प्रखंड क्षेत्र पानी पानी हो गया । चार दिनों से पड़ रही बेतहाशा गर्मी के बाद आज हुए मुसलाधार वर्षा का बच्चों ने खुब लुत्फ उठाया । किसान प्रभात सिंह का कहना है कि आज हुए मुसलाधार बारिश घान फसल के लिए लाभकारी सिद्ध होगा । वही बारिश समाप्त होने के बाद किसानों को यूरिया व अन्य खाद की दरकार होगी । विदित हो कि चार दिनो से भारी गर्मी का सामना कर रहे किसानों को इधर शुक्रवार को दिन भर हुई वर्षा से राहत मिली है ।

हालांकि इसके कारण मौसम भी खुशगवार हो गया है । वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। संजय मिश्र ने कहा बारिश नही होने के कारण व प्रचंड गर्मी से लोग परेशान थे । वहीं धान के खेत सूखने लगे थे । अलवत्ता बारिश की आस मे किसान विचलित हो गये थे । किसानों को यह चिंता सताने लगी थी कि धान फसल की पत्तिया सूखने न लगे । लेकिन बारिश ने धान फसल मे संजीवनी प्रदान करने का काम किया है । अब लोग अपनी फसलों मे यूरिया का छिडकाव जोर शोर से करने मे जुट जाएंगे।