नजरिया न्यूज़ रानीगंज/अररिया। प्रखंड के सिरसिया कला पंचायत के मौजा भैयाराम बिशनपुर वार्ड संख्या 11 निवासी राजेश शर्मा का 33 वर्षीय पत्नी अमेरिका देवी का शव घर से कुछ ही दूर पश्चिम दिशा में आम बगीचा में सुपौल जिला के जदिया थाना पुलिस ने बरामद किया। बताया जाता है कि मृतक महिला शनिवार को दिन के 3 बजे अपने घर से मोबाइल ठीक कराने के लिए जदिया के लिए निकली थी। जो अचानक लापता हो गई। परिवार वालों ने महिला की काफी तलाश की जिसका कोई अता पता नहीं चल सका। सोमवार को सुपौल जिला के जदिया थाना अंतर्गत परसागढ़ी उत्तर पंचायत के एक आम बगीचा पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में शव बरामद किया। सोमवार की सुबह वहां के ग्रामीणों ने जब उक्त युवती का शव आम बगीचे में देखा तब कानों कान यह खबर चारों ओर फैल गई और खबर की सूचना मिलते ही यदि या पुलिस मामले की पड़ताल शुरू करते हुए सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है।
हालांकि समाचार प्रेषण तक उसका शव गांव नहीं लाया जा सका था। ग्रामीणों ने बताया शव के साथ उसके पति, ससुर व देवर पोस्टमार्टम कराने के लिए गए हैं। इधर मृतक महिला को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद दोनो का रो रो कर बुरा हाल है। बड़ा लड़का 10 वर्षीय गोलू कुमार ने रोते बिलखते हुए बताया कि शनिवार को उनके पिता पटूवा काटने मजदूर के रुप में दूसरे के खेत में गए थे। इसी दौरान मेरी मां घास लाने के बाद दिन के 3 बजे यह कह कर निकली कि मोबाइल ठीक कराने जदिया जा रहे हैं। शाम तक लौट आएंगे। शाम में नहीं लौटने के बाद उनके पिता ने गांव में खोजबीन शुरू कर दी। नहीं मिलने के बाद ननिहाल श्रीनगर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर भगवती भी फोन कर पूछा गया। लेकिन कोई भी अता पता नहीं चला पुनः रविवार को दिनभर उनकी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन पता नहीं चल सका। ढूंढने का काफी प्रयास किया गया। इधर सोमवार को अहले सुबह लोगों ने सूचना दिया एक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में घर के सामने पश्चिम दिशा में एक आम के बगीचे में पड़ा हुआ है। जिससे यह बात जंगल के आग की तरह फैल गई। युवती को देखने के बाद उसकी पहचान की गई। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उनकी हत्या कर शव को आम के बगीचे में फेंक दिया। हालांकि जिस जगह पर शव को फेंका गया है। उससे दस कदम की दूरी पर अररिया जिला का भरगामा थानाक्षेत्र पड़ता है।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...