भरगामा/अररिया। प्रखंड के हिरण नदी में डूबे मजदूर का शव 24 घंटे के कडी मशक्कत के बाद डूबने वाले स्थान से 500 गज दूर दक्षिण दिशा में जलकुम्भी के नीचे एनडीआरएफ टीम के गोताखोर ने ढूंढ लिया। शव के ज्यादा देर पानी मे रहने कारण शव पूरी तरह से अकड़ गया। वहीं भरगामा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार भरगामा प्रखंड अंतर्गत परिहारी हिरण नदी में रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी वार्ड संख्या दो निवासी 60 वर्षीय शिवनंदन पासवान पिता स्वर्गीय मंगल पासवान अपने दो साथियों के साथ शुक्रवार को दिन के 9 बजे मजदूरी करने भरगामा थाना क्षेत्र के भटगामा कामत आ रहा था। पानी के रास्ते आने के क्रम में पानी के तेज बहाव में असंतुलित होकर गिरकर डूब गया।

साथ के मजदूर पंचलाल पासवान व सोमी शर्मा ने बताया कि हम लोगों को तैरना नहीं आता है। जिस कारण से उसे नहीं बचा सके। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना भरगामा व रानीगंज पुलिस को दिया। जिस पर दोनों थाना की पुलिस ने एनडीआरएफ के टीम के साथ खोजबीन शुरू की वहीं गोताखोर के कड़ी मशक्कत के बाद भी देर शाम तक शव बरामद नहीं हुआ था। मृतक शिवनंदन पासवान को तीन पुत्र व दो पुत्री है। वहीं शव को देखते हीं पुत्र व पुत्री सदमें में है।
वहीं अंचलाधिकारी मनोज कुमार थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया शव की खोजबीन देर शाम तक किया गया लेकिन शव बरामद नहीं हुआ वहीं अहले सुबह से एनडीआरएफ के गोताखोर के द्वारा खोजबीन शुरू की गई दिन के 11 बजे शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।