भरगामा/अररिया। भरगामा पुलिस ने एस एच ओ आदित्य कुमार की अगुवाई में पांच पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान के साथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा न्यायिक हिरासत।
सड़क जाम कर भीड़ भड़काने के आरोप में मो० काबुल पिता- मो० नागो साह सा०-गम्हरिया पं०-सिरसिया कला
को भरगामा थाना में दर्ज कांड संख्या 157/23 जिसपर धारा 147, 149, 341, 323, 427, 307, 491, 353, 504, 506 आईपीसी एवं डैमेज ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना लाया ,
हत्या आरोपी कांड संख्या 72/23 धारा 304 के तहत बद्री मेहता पिता -जानकी मेहता सा०रघुनाथपु दक्षिण
न्यायालय के आदेश अवहेलना के वारंटी कुलदीप शर्मा पिता- मोहन शर्मा रामपुर आदि, मोहम्मद खुर्शीद पिता- मोहम्मद सिद्दीक, सा० सिरसिया हनुमानगंज, चंदेश्वरी मेहता पिता बुद्धू मेहता महथावा बाजार (जयनगर) को गिरफ्तार कर थाना लाया एवं आवश्यक पूछताछ और कार्यवाई के बाद न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया।
छापेमारी दल में शामिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआई अजीत कुमार चौधरी,एसआई संजय कुमार सिंह, एस आई कारे पासवान, एएसआई मनोज कुमार, एएसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...