जीतू दास नजरिया न्युज/अररिया। प्रखंड के एनएच 327 ई खजूरी साह टोला के पास पैदल जा रहे 5 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई।
फोटो परिचय : घटनास्थल पर जमा भीड
भरगामा प्रखंड अंतर्गत एनएच 327 ई खजूरी साह टोला के पास पिता राजेश मलिक माता अंजू देवी के 5 वर्षीय एकलौते पुत्र मनीष कुमार दुकान से सामान खरीद कर घर जा रहा था।
इसी क्रम में रानीगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बालक को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना को देखते हीं ग्रामीणों की भीड जुट गई। भीड को देखकर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीण ने मुख्य मार्ग को बांस बल्ले के सहारे घंटो जाम कर दिया जिससे सैकड़ो वाहन का जाम लग गया। घटनाक्रम की सुचना मिलते हीं एएसआई गौरीशंकर यादव सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीण को समझा-बुझाकर जाम हटवाकर आवागमन बहाल करवाया। वहीं स्थानीय सरपंच रणधीर साह ने मृतक के परिजन को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया।