भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड क्षेत्र में आई फ्लू के फैलाव को लेकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल है। आई फ्लू होने के बाद लोगों के आंखों में दर्द और आंख लाल हो जाता है। और आंखों से पानी होने लगता है जिससे लोगों को देखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मरीज की भीड बढती जा रही है।
भरगामा स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र सहायक चिकित्सक अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया आई फ्लू संक्रामक जनित बीमारी है इससे बचाव के लिए लगातार ठंडे पानी से आंख में छीटें देने चाहिए। लगातार चश्मे का प्रयोग करें। परेशानी होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सक से उचित सलाह लें अस्पताल में आई ड्रॉप उपलब्ध है वह लेते रहे। जिससे काफी हद तक आई फ्लू बीमारी पर रोक लगाया जा सकता है।