न्युज/भरगामा। मंगलवार को भरगामा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर था। छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार दे रहे थे। इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षण संस्थान को सलीके से सजाया संवारा।वहीं छात्राओं ने अपने गुरुजनों के लिए केक काटा।

शिक्षण संस्थान की छात्रा रिया कुमारी ने बताया छात्रों के जीवन में गुरु की भूमिका अहम होती है शिक्षक अगर सही मार्गदर्शन नहीं दे तो छात्रों का जीवन अंधकारमय हो जाएगा। वहीं विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रधानाचार्य मनीष सर एवं संतोष चौपाल ने छात्रों को शिक्षक दिवस की महत्ता बताई। छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।